मृतकों को बना दिया वोटर, जिंदा लोगों के नाम गायब; उठे सवाल

उत्तर प्रदेश सीतापुर जिले में एक बार फिर वोटर लिस्ट में धांधली का मामला सामने आया है

मृत लोगों के भी नाम भी मतदाता सूची में शामिल है ये पूरा मामला सदर तहसील क्षेत्र के Vijay Laxmi Nagar मोहल्ले का है।  यहां पर जीवित लोगों के नाम वोटर्स सूची से गायब हैं और जो किसी न किसी  कारण से मृत हो चुके हैं उनके नाम वोटर्स सूची में शामिल कर दिए गए हैं

जब वोटर लिस्ट में नाम लिया जा रहे था तो मैंने Photo और aadhar कार्ड BLO  के पास जमा किया था, फिर भी मेरा नाम वोटिग लिस्ट से गायब है।

मृतकों के नाम वोटर्स लिस्ट में शामिल

पूरा पढ़े