मरुती की कार इंडिया में काफी ज्यादा फेमस है, गांव हो या शहर हर जगह मारुती का दिख जाती है

इसी तरह अब जल्द ही Maruti Suzuki देश में fourth generation की स्विफ्ट को Launch करने वाली है. Official Launch से पहले, हमें वेरिएंट्स, कलर्स, माइलेज, इंजन ऑप्शंस और कुछ खास फीचर्स के बारे में जानकारी मिल आपको देते हैं. तो चलिए जानते है New Maruti Swift के VXi वेरिएंट की पहली Real Life इमेज और Details के बारे में

Feature and Variants (फीचर्स और वेरिएंट्स)

Feature and Variants (फीचर्स और वेरिएंट्स)

Maruti Suzuki Swift को 5 वेरिएंट्स – LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+ में पेश किया जाएगा.

जिस वेरिएंट की हम बात कर रहे हैं वो है VXi, Base Model के बाद आता है. Design की बात करें तो, VXi वेरिएंट में LED DRLs, Black out ग्रिल, LED टेललैंप्स और Rear Parking सेंसर मिलते हैं. और इसमें फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील्स, रियर वाइपर, रियर पार्किंग कैमरा और शार्क फिन मिलते हैं

Features की बात करें तो, नई स्विफ्ट में नौ इंच का Smart Play Pro+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, रियर AC वेंट्स और टाइप C चार्जिंग Port भी दिया गया है

maruti swift price

Engine and Mileage (इंजन और माइलेज)

Swift Car में 1.2-लीटर Z सीरीज NA पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगा. यह इंजन 80bhp की पावर और 112Nm का पीक टॉर्क Generate करता है . इसके अलावा, New Swift ARAI-प्रमाणित माइलेज 25.72kmpl देने वाली बताई जा रही है.

Price (कीमत)

Maruti Swift Car VXi की आधिकारिक कीमत लॉन्च के वक्त ही पता चलेगी, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 7.15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

और आप एक स्टाइलिश, फ्यूल-एफिशिएंट और फीचर-लोडेड hatch batch की तलाश में हैं, तो नई Swift VXi आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. ये उन लोगों के लिए भी एक बढ़िया विकल्प है जो First Time कार खरीद रहे हैं