Miss Universe 2024: सुंदरता उम्र के बंधन से परे होते है, इसका जीत या हार से या आगे बढ़ने और पीछे हटने से कोई लेना-देना नहीं होता हैं। भौतिक सुंदरता को ही सबकुछ मानने वाले इस जमाने में यह कहावत को सच किया है कि एक 60 साल की महिला ने, जिन्होंने ब्यूनस आयर्स (Miss Buenos Aires) के मिस यूनिवर्स का खिताब जीती है। मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स का खिताब जीतने वाली इस ब्यूटी बिद द ब्रेन का नाम है. एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज (Alejandra Marisa Rodriguez)। अब वे अर्जेंटीना के लिए मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेंगी, और अगर इसमें जो जीत जाते हैं तो वे फिर मिस यूनिवर्स 2024 में दुनिया के सामने अर्जेंटीना (Argentina) का ही प्रतिनिधित्व करेंगी। वो सौंदर्य प्रतियोगिताओं के इतिहास में ताज पहनने वाली पहली बुजुर्ग महिला सुंदरी बन गई हैं।
एलेजांद्रा ने इन प्रतियोगिताओं की इस प्रचलित धारणा को तोड़ कर यहां कि सुंदरता के मापदंड सिर्फ युवाओं तक सीमित था। एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने प्रतियोगिता (Miss Universe 2024) में 34 यंग सुंदरियों को पछाड़ा कर। ताज पहनने के बाद उन्होंने कहा, ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट में नई इबारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं, जहां महिलाएं सिर्फ शारीरिक सुंदरता तक ही सीमित नहीं हैं। मैं सभी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि सुंदरता की कोई उम्र सीमा नहीं होती हैं। हौसलों से हम बाधाओं को तोड़ सकते हैं।’ पहले अर्जेंटीना में इस प्रतियोगिता में सिर्फ 18 से 28 साल की महिलाएं ही हिस्सा ले सकती थीं। पिछले साल वहां के मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने 1958 से लागू उम्र की सीमा को हटा दिया था।
रोड्रिग्ज अब 25 मई 2024 को मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना (Miss Universe Argentina) प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी ।और उनका मुकाबला 18 से 40 साल की सुंदरियों से भी होगा। अगर वह यह प्रतियोगिता जीती तो सितंबर में मैक्सिको में होने वाली मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में वह अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व करेंगी और ये मजाक में कहा, शायद मेरी कामयाबी के पीछे मेरा एकल और स्वथ्य होना भी है। मैं दिखाना चाहती हूं कि महिला सशक्तीकरण की कोई सीमा नहीं होती है।
तलाकशुदा रोड्रिग्ज की जीत से सौंदर्य प्रतियोगिताओं में परिपक्व महिलाओं के लिए दरवाजे खुल गये हैं। रोड्रिग्ज के हिसाब से उनकी फिटनेस का राज कसरत और स्वस्थ भोजन है। वे सप्ताह में तीन बार वर्कआउट workout के साथ समय-समय पर उपवास भी रहती हैं। उन्होंने आत्मविश्वास बढ़ाने और मंच कौशल पर भी ध्यान दिया हैं। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि जजों ने मेरा आत्मविश्वास और जुनून पर ज्यादा गौर किया हैं।
नमस्कार दोस्तों , TIRUPATIBALAJI LADDU तिरुपति बालाजी मंदिर में गाय की चर्बी से बना रहे… Read More
नमस्कार दोस्तों , आज जानेंगे SBI LIFE ESHIELD TERM INSURANCE ये पॉलिसी एक प्रोटेक्टिव insurance… Read More
Sport climbing combined olympics :स्पोर्ट क्लाइम्बिंग क्या होता हैं? Paris Olympics 2024 नमस्कार दोस्तों Paris… Read More
Lumpsum Investment 2024 : Best Mutual Funds for Long-Term Growth दोस्तों आज हम Best ३… Read More
नमस्कार दोस्तों , आज हम इस HDFC Mid cap Mutual fund क्या है , और… Read More
"Best Performing Flexicap Mutual Funds in 2024" दो हजार लगा के बनाओ 4 करोड़ से… Read More