Lok sabha elections 2024 2024 : लालू प्रसाद यादव ने कहा- बिहारी पागल नहीं है। बिहार के लोग अच्छे तरह से जानते हैं कि बिहार से 40  में से 39 सांसद लेकर बिहार की जगह सब कुछ विकास गुजरात में ही किया है और सारा निवेश गुजरात में किये हैं जबकि लंबे समय से बिहार में NDA Government है।

pm modi
pm modi and lalu

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन यात्रा पर बिहार आ रहे हैं। आज शाम  को पटना में Road Show भी करेंगे। कल यानी 13 मई को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में जनसभा भी करेंगे। PM Modi के कार्यक्रम पर RJD के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बोलते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि तीन चरणों के चुनाव में बिहार ने PM Modi को सड़क पर ला ही दिया है। ई बिहार है अब बचे चार चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। बिहार!

आपका क्या हुआ वादा मोदी जी ?

modi
आपका क्या हुआ वादा मोदी जी ?

RJD Leader लालू प्रसाद ने कहा था कि PM Modi ने 2014 में बोले थे कि चीनी मिल खुलवाकर चीनी की चाय पीऊंगा और सबको पिलवाऊगां। दस साल हो गए कुछ हुआ नही आपका वादा जो किये थे? लालू प्रसाद बोला प्रधानमंत्री अपने वादे के अनुसार प्रदेश में एक भी छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सके हो? जो प्रधानमंत्री राज्य के दर्जे से लेकर 𝟏𝟎 वर्षों में अपने खूब बड़े-बड़े अच्छे वादों में से एक भी रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर पाये? और पीएम मोदी ने भरे मंच से अपने ही साथी दल के CM द्वारा हाथ जोड़ बोलने पर भी सौ साल पुरानी एवं ऐतिहासिक Patna University को Central University का दर्जा तक नही दिला सके?  ऐसे प्रधानमंत्री रोड शो करें या  गली-गली घूमें और नाटक करें, इससे बिहार में उनको कोई फायदा नही होगा?

लालू ने पीएम मोदी को बोला 5 साल बाद चुनाव के समय में बिहार घूमने आते हैं

लालू प्रसाद जी ने बोला कि बिहारी बुड़बक नहीं है। बिहार के लोग अच्छे तरीके से जानते हैं कि बिहार से सांसद लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही विकास कार्य किया और सब निवेश गुजरात ही लेकर जाते है बहुत लंबे समय से बिहार में NDA की सरकार है। फिर पांच बरस बाद चुनाव के समय ही बिहार घूमने आते हैं।