महिंद्रा एक्सयूवी500 की आधिकारिक लॉन्च डिटेल्स आ गई हैं. इसमें प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होना अभी बाकी है. इसे 2024 में किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11 Lakh Rupees से 19 lakh Rupees के बीच हो सकते है .
पिछले एक साल में, भारत में यह पहली बार कार खरीदने वालों के बीच स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की लोकप्रियता में काफी ज्यादा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के के हवाले से, इस Trend की कई वजहें हो शामिल हैं। जिसमें खरीदने का बढ़ा हुआ सामर्थ्य और Automobile निर्माताओं द्वारा पेश किया गया व्यापक ऑप्शंस भी शामिल हैं। जिसकी वजह से एसयूवी की बाजार में चार गुना की बढ़ोतरी हुई है
Industry के आंकड़ों से यूजर्स की प्राथमिकताओं में आए बहुत बदलाव का भी पता चलता है। भारत में पहली बार कार खरीदने वालों लोगों में से लगभग एक-तिहाई अब एसयूवी को ही चुनते हैं, जो कि दो दशक पहले के 10वें हिस्से से भी ज्यादा है, जब रोड़ पर हैचबैक कारों का ज्यादा चलन था। इस बदलाव के साथ इसके भीतर एडिशनल और रिप्लेसमेंट कार खरीद में बहुत कमी आई है, जो 2014 में 92 प्रतिशत से भी घटकर इस समय 69 प्रतिशत चली गई है।
ह्यूंदै वेन्यू जैसी सब-कॉम्पैक्ट SUV पहली बार कार खरीदने वालों को अपनी Sell का 40 प्रतिशत ज्यादा आकर्षित करती है, लेकिन मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और ह्यूंदै क्रेटा और मिड-साइज की एसयूवी 21 प्रतिशत और 26 प्रतिशत के आंकड़ें छुआ करती है। Maruti suzki Brezza के लिए पहली बार खरीदारों का अनुपात 23 प्रतिशत है, और New लॉन्च किए गए फ्रोंक्स के लिए यह और भी कही ज्यादा, 30 प्रतिशत है।
Customer के व्यवहार में इस बदलाव को SUV Design में बदलाव के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जो ऊबड़-खाबड़, खराब व ऑफ-रोड वाहनों से लेकर सिटी में ड्राइविंग के लिए ज्यादा उपयुक्त मॉडल तक विकसित हो पाये थें । जैसे कि Future Brands के CEO संतोष देसाई जी ने बताया कि, कद और प्रदर्शन का संयोजन कार खरीदारों की बहुत ज्यादा आकर्षित करता है। देसाई ने कहा, “सड़क में ऊंची मौजूदगी से वैल्यू का संकेत देती है।”
एसयूवी की बढ़ती हुई लोकप्रियता को ह्यूंदै की हाल ही में Lunch हुई एसयूवी, एक्सटर से साफ है, की पहले ही उपभोंक्ता से 60,000 रूपये की बुकिंग मिल चुकी हैं। ऐसा संकेत मिलता है कि भारत में एसयूवी की सेल इस वर्ष में 19 प्रतिशत से बढ़कर 1.9 मिलियन 19 लाख तक पहुंचने की ज्यादा उम्मीद है, जोकि 2022-23 में 1.67 M. 16 लाख 70 हजार से कही ज्यादा हो सकती है।
नमस्कार दोस्तों , TIRUPATIBALAJI LADDU तिरुपति बालाजी मंदिर में गाय की चर्बी से बना रहे… Read More
नमस्कार दोस्तों , आज जानेंगे SBI LIFE ESHIELD TERM INSURANCE ये पॉलिसी एक प्रोटेक्टिव insurance… Read More
Sport climbing combined olympics :स्पोर्ट क्लाइम्बिंग क्या होता हैं? Paris Olympics 2024 नमस्कार दोस्तों Paris… Read More
Lumpsum Investment 2024 : Best Mutual Funds for Long-Term Growth दोस्तों आज हम Best ३… Read More
नमस्कार दोस्तों , आज हम इस HDFC Mid cap Mutual fund क्या है , और… Read More
"Best Performing Flexicap Mutual Funds in 2024" दो हजार लगा के बनाओ 4 करोड़ से… Read More