आरोपी की उम्र महज 22 साल है। उसकी पहचान की पुष्टि हो गई है और उसका नाम Amandeep Singh है, जो भारत का नागरिक बताया जा रहा है। इससे पूर्व कनाडा पुलिस इस मामले में तीन भारतीय नागरिकों को बराड़, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर गया है।

Indian terrorist hardeep singh nijjar death in Canada

आतंकी Hardeep Nijjar हत्याकांड से बड़ी जानकारी सामने आई है। कनाडा की पुलिस ने इस मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये जानकारी CBC News की Report ने दी है। हरदीप निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरुद्वारे के बाहर मार दिया गया था।

कनाडा पुलिस ने आरोपी की पहचान की पुष्टि की है

आरोपी की पहचान 22 साल के Amandeep  के रूप में हुई है। ब्रिटिश कोलंबिया में इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम  के हिसाब से, अमनदीप सिंह ओंटारियो में पुलिस की कस्टडी में था।कनाडा पुलिस ने कहा है कि IHIT ने सबूत जमा किए हैं और Amandeep  Singh पर Murder का आरोप लगाने के लिए ढ़ेर सारी जानकारी भी प्राप्त की है और वे भारत के नागरिक है।’

Indian terrorist Khalistani Hardeep singh Nijjar Murder In Canada

nijjar murder
nijjar murder

पुलिस ने कहा कि अमनदीप सिंह एक भारतीय नागरिक भी बताया है, जो अपना समय कनाडा के ब्रैम्पटन, ओन्टारियो, सरे, ब्रिटिश कोलंबिया और एबॉट्सफ़ोर्ड में बिता रहा है। CBC News की रिपोर्ट के अनुसार,  जांच चल रही जांच और अदालती प्रक्रियाओं का गिरफ्तारी का कोई और विवरण नहीं दिया है। यह बात कनाडाई पुलिस द्वारा एडमॉन्टन में तीन भारतीय लोगों थे,1- करण बराड़,2- कमलप्रीत सिंह और 3- करणप्रीत सिंह अभी- अमनदीप को गिरफ्तार किया है।पहले तीनों पर हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था।

हरदीप सिंह निज्जर को 2020  में भारत ने आतंकवादी घोषित किया गया था।

साल जून में सरे के एक गुरुद्वारे से बाहर निकलते समय हत्या कर दी गई थी।

बीते समय September में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की धरती पर निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने के इल्जाम लगाए थे। लेकिन भारत ने सारे आरोपों को “बेतुका और गलत बताते हुए खारिज कर दिया था। भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कनाडा इस हत्या पर अपने  कोई भी दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं कर पाया है।