Indian railways। जी है दोस्तों आप अब कोई भी सामान हो या अन्य वास्तु हो और आप भूल जाये तो आप रेलवे की इस वेबसाइट पर जाके अपना सामान चेक कर सकते है वहा पर खोई हुई सामान का पूरा लिस्ट रहता है
अगर आप Indian Railways में यात्रा कर है तो आप कोई भी सामान भूल जाते है सामान उतारते समय तो भारतीय रेलवे ने यात्री के लिए एक बेहतरीन काम किया है जिसकी मदद से आप अपना खोया हुआ सामान आपको मिल सकता है।
उसके लिए यात्री को अपना सामान का LIST उनके operation amanat के वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
Indian Railways ट्रैन में यात्रा के समय छूटा हुआ सामान कैसे पता करे
जी हा दोस्तों आप रेलवे की पुलिस यानि RPF ( Railway Protection Force ) की मदद से आप अपना खोया हुआ सामान पा सकते हैं , जैसे की यात्री मुम्बई से दिल्ली तक का आपका टिकट है तो आप उस रेलगाड़ी से उतरते समय आप अपना कोई बैग या सूटकेस , पर्स और जरुरी कागजात ट्रैन भूल जाते है या आपके साथ जो यात्रा करते है वो भी आपके सामान को RPF को दे देते है तो RPF ट्रैन रुकने के बाद ट्रैन की पूरी जांच करती है अगर कोई भी सामान या मोबाइल या लैपटॉप रहता है तो रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स आपके सामान का फोटो खींच कर
Operation Amanat के वेबसाइट पर अपलोड कर कर देते है।
Indian Railway : छूटे हुए सामान को रेलवे के कर्मचारी ऑपरेशन अमानत पर अपलोड कर देते है
सबसे पहले आपका सामान जिस एरिया में छूटा है उस एरिया को सेलेक्ट करे जैसे mumbai central पर छूटा है तो उसके सेलेक्ट करे और फिर उसके बाद आपको आपके सामान की पूरी लिस्ट मिल जाती है ,जहां पर आप जाके अपने सामान का Operation Amanat पर देख कर pdf डाउनलोड कर सकते है।
और पूरे सामान में से आपका कौन सा सामान है वो देखकर ले सकते है।
तत्काल में ट्रेन टिकट कैसे बुक करें और क्या समय में बुक करे सस्ता टिकट कैसे प्राप्त करें।
इस वेबसाइट यानि भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन अमानत की वजह से करोड़ों लोगो का खोया हुआ सामान या जरुरी कागजात यात्री को आसानी से मिल जाते है , पहले के समय में यात्री को बहुत ही परेशानी होती थी की कैसे उसका सामान उसके मिले।
लेकिन अब के समय में technology की मदद से आप अपने घर या मोबाइल और साइबर कैफ़े पे जाके अपने सामान का पूरा जानकारी ऑपरेशन अमानत से प्राप्त कर के अपने सामान ले सकते है।