नमस्कार दोस्तों , आज हम इस HDFC Mid cap Mutual fund क्या है , और ये कैसे काम करता है
HDFC Mid Cap Opportunities Fund : HDFC मिड कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड का परिचय
जी हा दोस्तों , अगर हम इस फण्ड एक बार 50 हजार जमा करते है तो हमको ये 7 करोड़ 34 लाख देगा , ये फण्ड २० साल हो गए है, और अच्छा परफॉर्म कर रहा है , कितने लोग विश्वास किये और इसमें कितना पैसा इन्वेस्टमेंट किये है , 70 हजार 570 करोड़ इसका फण्ड साइज है। इसमें लोगों ने बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमाया है , इस फण्ड में जिन लोगों ने पांच साल पहले इस फण्ड में इन्वेस्टमेंट किया था , उनको अब बहुत ही शानदार प्रॉफिट और रिटर्न्स मिले हैं। ये फण्ड में आज भी अगर कोई भी आदमी पैसा HDFC Mid Cap Opportunities fund में इन्वेस्टमेंट कर करता है तो वो आना वाले समय में खूब सारा रिटर्न्स प्राप्त कर सकता है। इस फण्ड का परफॉरमेंस बहुत ही ज्यादा है अच्छा चल रहा है , इसमें लोगों ने खूब सारा पैसा बनाया है। इस फण्ड ने भारत में covid 19 के दौरान भी लोगों को बहुत ही अच्छा रिटर्न्स दिया है।
Performance Analysis: HDFC Mid Cap Opportunities Fund
Top Performing HDFC MID CAP MUTUAL FUND 2024 – टॉप परफार्मिंग HDFC मिड कैप म्यूच्यूअल फण्ड।
HDFC MID CAP FUND : दोस्तों इस फण्ड में लोगो ने बनाया है , पिछले कुछ वर्षो में इसका जो रिटर्न्स है वो ये है
१. 3 सालो 30.90 % का रिटर्न्स बना के दिया है।
२. 5 सालो में कोविद दौरान 30. 03 % का रिटर्न्स बना के लोगो को दिया है।
३. HDFC Mid Cap Fund : जब आया है ये फण्ड तब से लेके आज तक इसका रिटर्न्स है , 22. 90% जो बहुत ही अच्छा इस फण्ड का रिटर्न्स हैं।
Benefits of Investing in HDFC Mid Cap Opportunities Fund – HDFC मिड कैप फण्ड के फायदे।
ये म्यूच्यूअल फण्ड में दोस्तों हमारा पैसा , होल्डिंग्स ,इक्विटी जो शेयर मार्किट है वहा पर निवेश करते है , 93. 8 % यहाँ पर पैसा लगाते हैं , और बाकि पैसा Cash में डाला जाता है , 6. 2 % यहाँ पे इन्वेस्ट करते है।
Expense Ratio: Understanding Its Impact on Your Mutual Fund Investments – Expense ratio : ये क्या होता है ?
दोस्तों इस फण्ड को चलाने के लिए हमसे जो पैसे लिए जाते है Fees charge उसका एक्सपेंस रेश्यो 0. 72 परसेंट लिया जाता जा रहा है जो की बहुत ही कम फीस है। इसमें आपसे फण्ड को चलने के लिए आपका जो फण्ड मैनेजर होता है वो भी काफी मेहनत करता है आपके पैसे को दुगना करने के लिए उसके लिए वो रात दिन मेहनत करता है , इसके लिए वो आपसे कुछ परसेंट पैसा फीस के रूप में लेता है।
How to Invest in HDFC Mid Cap Opportunities Fund
Deposit Rs 50 thousand, 7.34 crores – ५० हजार डालके बने करोड़पति , कमाये 7 करोड़ रुपये से भी ज्यादा।
एक बार में ५० हजार जमा करते है , २०% रिटर्न्स के हिसाब से
१० साल में बनेगा 3. 09 लाख बन जायेगा , ३० साल में बनेगा १. १८ करोड़ हो जायेगा और वही ४० साल में ७. ३४ करोड़ रुपये आपका बन जायेगा।
1: 10 साल में निवेश का मूल्य
– निवेश राशि ₹50,000
– सालाना रिटर्न : 20%
– समय अवधि: 10 साल
– अंतिम मूल्य: ₹3.09 लाख
2: 30 साल में निवेश का मूल्य
– निवेश राशि: ₹50,000
– सालाना रिटर्न: 20%
– समय अवधि: 30 साल
– अंतिम मूल्य: ₹1.18 करोड़
3: 40 साल में निवेश का मूल्य
-निवेश राशि: ₹50,000
– सालाना रिटर्न: 20%
– समय अवधि: 40 साल
– अंतिम मूल्य: ₹7.34 करोड़
FLEXICAP MUTUAL FUNDS IN 2024 : पिछले ३ सालों में दिया शानदार रिटर्न्स, जल्दी से इसमें इन्वेस्ट करें।
HDFC Mid Cap Mutual Fund: Frequently Asked Questions (FAQs)
1. HDFC Mid Cap Mutual Fund क्या है?
HDFC मिड कैप म्यूचुअल फंड है जो मुख्य रूप से मिड-कैप कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करता है। इसका निवेश दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि प्रदान करना है।
2. मिड कैप कंपनियाँ क्या होती हैं?
मिड कैप वे कंपनियाँ होती हैं जिनका Market Capitalization मध्यम आकार का होता है, जो आमतौर पर ₹5, हजार करोड़ से ₹20 हजार करोड़ के बीच होता है।
3. HDFC Mid Cap Mutual Fund में निवेश करने के क्या फायदे हैं?
दोस्तों इस फंड में निवेश करने के फायदे बहुत हैं ये इस प्रकार है :
दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि की संभावना खूब सारा पैसा का रिटर्न्स मिलना।
बहुत सारे रिस्क को कम करना।
अनुभवी फंड मैनेजर के देखरेख में फण्ड का देखभाल करना।
इक्विटी बाजार में निवेश के माध्यम से उच्च रिटर्न की संभावना
4. इस फंड का Expense Ratio कितना है?
HDFC Mid Cap Mutual Fund का Expense Ratio 0.72% है। जो की बहुत ही कम माना जाता हैं।
5. HDFC Mid Cap Mutual Fund का न्यूनतम निवेश कितना है?
दोस्तों इस फण्ड में न्यूनतम निवेश राशि ₹5 हजार रुपये है। इसके बाद आप SIP (Systematic Investment Plan) के माध्यम से भी अपना पैसा निवेश कर सकते हैं, जिसकी कम से कम राशि ५०० रुपये है।
6. क्या इस फंड में SIP करना अच्छा है?
जी हाँ दोस्तों इस फण्ड में , SIP (Systematic Investment Plan) एक अच्छा चुनाव है, क्योंकि यहाँ पे आप आसानी से हर महीने पैसे जमा कर सकते है और से बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाने में भी काफी मदद करता है।
7. क्या इस फंड से बाहर निकलने पर कोई शुल्क लगता है?
HDFC Mid Cap Mutual Fund में अगर आप 1 साल के अंदर रिडेम्पशन पर एग्जिट लोड लागू होता है। एग्जिट लोड फंड के नियमों और शर्तों के आधार पर अलग अलग हो सकता है।