Best Money Investments in India? शानदार मनी इन्वेस्टमेंट भारत

दोस्तों हर महीने जब आपकी सैलरी आती है तो आप कुछ पैसे बैंक अकाउंट में या सेविंग अकाउंट में रखते है। कुछ पैसे कुछ सामान खरीदने के लिए बैंक अकाउंट में रखते है या घर या गाड़ी खरीदने के लिए रखते है , आप शानदार Money Investment करके खूब सारा प्रॉफिट कमा सकते है , और Mutual Funds क्यों है खास पूरा जानते है ,

अपने पैसे का कैसे सेविंग करे , क्या क्या है फायदे और नुकसान। 

हर महीने आपकी सैलरी आती है तो आप अपना पैसा बैंक पड़े रहना दिया वही पे कलेक्ट होने दिया , जो की बहुत ही ख़राब तरीका होता है क्युकी पड़े हुए पैसे अपना वैल्यू लूस करते रहते है , inflation देश में बढ़ती रहती है और सारी चीज़ो पे पैसे दाम बढ़ते रहते है ,आपके पैसे की जो value है वो धीरे धीरे हर साल कम होती रहती है , ४ या ५ परसेंट से जो inflation है उसी रेट से।

रखे गए पैसे लूज़ न करे इसलिए लोग invest करते है , अलग जगह पे लोग पैसे invest करते है।

हमारे देश में चार ही जगह है जहा पे लोग Money Investments करते है

१. Saving Account २. fixed Deposit (FD) ३. Gold or jewelry ४. Real estate 5. Stock Market

कुछ लोग ज्यादा रिस्क उठाना चाहते है तो वो Stock Market में भी Invest करते है।

2.Which Types of Investments are Best? कितने तरीके है इन्वेस्टमेंट करने के

Saving Account में सबसे कम रिस्क है .और वहां पर कोई Time Restriction भी नहीं आप वहां जब चाहे पैसे निकाल सकते हो या डाल सकते हो। लेकिन
वहां पे जो Returns मिलता है वो बहुत ही कम होता है सिर्फ ४% ही मिलता है। लेकिन कुछ सालो में हमारे देश का Inflation रेट ४% से ५% तक का रहा है।

 

Fixed Deposit में भी कम रिस्क होता है पर यहाँ पे आपको एक time limit होती है , जिसके कारन आप समय से पहले पैसे नहीं निकाल सकते है। फिक्स्ड डिपाजिट में return थोड़ा ज्यादा है यहाँ पे ६% से ७% तक Returns मिलते है पर यहाँ टाइम रेस्ट्रिक्शन है।

 

Gold और Jewelry में भी कम रिस्क माना जाता है , क्युकी इनके रेट हमेशा ऊपर नीचे होते रहते है ,साल 2012 से इनके रेट बढ़ते ही जा रहे है अगर कोई २०१२ में इन्वेस्टमेंट करता तो यहाँ उसको काफी शानदार रिटर्न्स मिलते। लेकिन इसमें भी कुछ ज्यादा परसेंटेज नहीं बढ़ा है एक सामान्य लेवल से ही return मिला है।

 

REal Estate और Property . घर ख़रीदने में या प्रॉपर्टी Investment कम रिस्क है कुछ बहुत जायदा Returns नहीं है।भारत में इसका रिटर्न्स ऊपर नीचे हुआ है ,कुछ सालो में मार्च २०११ में ये ३०% रिटर्न्स दे रहा था। और March 2018 में housing Returns था मात्र ५% का था बस।
हाउसिंग में इन्वेस्टमेंट में एक disadvantages है की इसमें बहुत जायदा पैसे लगाने पड़ते है लाखो और करोड़ो रुपये पहले से ही होने चाहिए की आप इसमें इन्वेस्ट कर पाए.इसलिए ये बहुत बड़ा Disadvantage है।

 

Stock Market . के बारे में आपने सुना होगा की इसमें बहुत ज्यादा रिटर्न्स मिलता है लेकिन बहुत ज्यादा लॉस भी हो सकता है , कितना रिस्की है स्टॉक मार्किट इसमें इन्वेस्टमेंट करना ये depend करता है की कौनसी स्टॉक में आप इन्वेस्ट कर रहे है इसके लिए बहुत ही जानकारी उस स्टॉक की पहले से होनी चाहिए कौनसा स्टॉक कैसा परफॉर्म मार्किट में कर रहा है। जरुरी बात ये है की कैसे काम करता है अगर आपको ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आपको इसमें इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए। नहीं तो आप बहुत ज्यादा loss उठा सकते है। ये जो ,मेन अलग अलग की इन्वेस्टमेंट थी जो मैंने आपको बताया।

BUSINESS LOAN 2024 – इस लोन से आप अपना खुद का बिजनेस चालू कर के लाखों रूपये कमा सकते है,

किसी भी investments में तीन चीज़े होती है १. Return २. Risk ३. Time

mutual funds
Mutual fund money investment 2

Return मतलब की आप कितना प्रॉफिट कितना मुनाफा परसेंटेज में पैसा कमा रहे हो आपको inflation रेट अगर ४% है तो आपका Return ४% से ज्यादा होना चाहिए नहीं तो कोई फायदा नहीं है इन्वेस्टमेंट करके उन पैसो का डाले भी पर कोई फायदा नहीं मिला और इन्फ्लेशन रेट ज्यादा बढ़ रहा है।

Risk मतलब की कितना रिस्की है investment करना क्या चान्सेस है की आप वहां इन्वेस्टमेंट करके पैसे गवा दोगे। क्या चान्सेस है की invest करके आपका पैसा लॉस में चला गया।

Time यानि की कितने समय के लिए आप पैसे इन्वेस्टमेंट करते हो। जो की आपको बहुत ही शानदार Return दे।

More types Investments- दोस्तों और भी बहुत सारी इन्वेस्टमेंट होती है वो आपको हम बताते है,

Government Bond , Corporate Bond , Cryptocurrency , और Bitcoin भी गया इसमें भी लोग आजकल Money Investment करते है.
ये सब इन्वेस्टमेंट में हाई रिस्क और हाई प्रॉफिट भी है लेकिन इनका कैसे मार्किट में performance है और उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा के ही इसमें इन्वेस्ट करे।

What is Mutual Funds ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है?

Mutual Funds भी एक इन्वेस्टमेंट होती है , म्यूच्यूअल फण्ड एक स्पेशल टाइप की इन्वेस्टमेंट होती है जिसके द्रवारा आप अलग अलग इन्वेस्टमेंट साथ में कर सकते हो , Diversifies investment कर सकते हो जो एक जगह इन्वेस्टमेंट कर सकते है.

Asset Management Company (AMC) होती है जो म्यूच्यूअल फण्ड खोलती है इसमें क्या होता है आप अपना पैसा एसेटमैनेजमेंट कंपनी देते हो और आप जैसे बहुत सारे लोग एसेट मैनेजमेंट कंपनी में पैसे डालते है, तो सारे पैसे अलग अलग asset में लगाते है जो best performance एंड हाई रिटर्न्स दे रही होती है , इसके लिए एसेट कंपनी में एक बहुत ही नॉलेज फुल जो स्टॉक मार्किट का जानकार हो वही आपका पैसा बेस्ट कंपनी में लगाते है , इसके एवज़ में वो मैनेजर आपसे कुछ परसेंटेज फीस १% तक लेता है और आपका पैसा कई गुना बनाकर देता हैं। इसमें बहुत ही ज्यादा Returns मिलते है ४०% तक का returns इसमें मिलते है लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट में आपको बहुत ही हाई प्रॉफिट रिटर्न्स मिलते है। इसमें भी रिस्क है लेकिन आप कोई बढ़िया सा एसेट purchase करे। हमेशा उसके बारे में पूरी जाँच पड़ताल करके ही उस asset में म्यूच्यूअल फण्ड पे पैसे लगाए।