WEST BENGAL में कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे में पूछा सवाल , लालू यादव कहा कौन है जिम्मेदार,
राजद चीफ और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव जी कहा की इस रेल हादसे में कौन है जिम्मेदार , न्यू जलपईगुड़ी में हुए रेल एक्ससीडेंट में ९ लोगो की हुई मौत
WEST BENGAL का न्यू जलपाईगुड़ी में ९ लोगो की रेल हादसे में मौत हो गई , और दो दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए है।
इस हादसे में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने सवाल है की ये देश का रेल हादसा का जिम्मेदार कौन है।
आपको बता दे की एक साल में 7 बड़े रेल हादसे हुए है , और कुछ हादसे को टला गया है।
आज कटिहार मंडल का रंगपानी और निजबाड़ी का बीच में स्टेशन पर पहले से ही खड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से मालग़ाडी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
कंचनजंघा एक्सप्रेस के तीन बोगी पटरी से निचे उतर गए, मालगाड़ी की टक्कर बहुत ही जोरदार था।
जिसमे 9 लोगो की तुरंत मौत हो गई और कई दर्जन लोग घायल हो गए है ,
रेल मंत्री ने किया ऐलान
मृतक के परिवार को १० -१० लाख रुपये की मदद देने का भी ऐलान किया गया है।
इस साल रेल हादसे ज्यादा हुए है
दरअसल इस साल में देश में ७ से भी ज्यादा रेल हादसे हुए है। सबसे खतरनाक रेल हादसा ओडिसा के बालासोर में २ जून २०२३ को हुआ था।
ओडिशा हादसे में २९६ लोगो के मौत हो गयी थी , और कई लोग घायल हो गए थे।
बालासोर हादसे में मालगाड़ी से यसवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस का जोरदार टक्कर हुआ था।
और वही २९ अक्टूबर २०२३ को आंध्रा प्रदेश के विजयनगरम के कंटापल्ली में दो पैसेंजर ट्रेनों की जोरदार टक्कर में १४ यात्रियो की मौत हो गयी और ५० से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। और वही इस साल फरवरी में जामताड़ा में रेल हादसे में २ लोगो की मौत की पुस्टि हुई है। और अक्टूबर में बक्सर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी. रेल हादसे में २४ डिब्बे पटरी से उतर गए थी , हादसे में ६० लोगो से भी ज्यादा लोग घायल भी हो गए थे. और ४ लोग की मौत हो गयी थी।
कई ट्रैन का रूट बदला गया।
कई ट्रैन का रूट बदला गया, कंचनजंगा ट्रैन हादसे के कारण ९ ट्रेनों को रास्ता बदला गया , और उनको दूसरे रूट से भेजा गया था।