death voters
vothing list in death people show

उत्तर प्रदेश सीतापुर जिले में एक बार फिर वोटर लिस्ट में धांधली का मामला सामने आया है। यहां पर कई ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट में दिखे हैं  जिनका मौत हो चुका है। वहीं कई जिंदा मतदाताओं के नाम इस लिस्ट से गायब हैं।

Sitapur : देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान हो रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए Election Commission  की तरफ से लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे है। सीतापुर जिला प्रशासन ने भी नागरिकों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए। सीतापुर में चौथे चरण के तहत वोटिंग होना है, जिसके लिए BLO घर-घर जाकर मतदाता पर्ची दे रहे हैं। वहीं वोटर्स सूची में गड़बड़ी का भी कई मामला सामने आया है। और यहां मतदाता सूची में कई मृत लोगों के भी नाम शामिल कर दिए गए हैं और वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे भी लोग हैं जो जिंदा फिर भी मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं। इसे लेकर वोटर्स काफी में निराशा देखने को मिली।

मृत लोगों के भी नाम भी मतदाता सूची में शामिल है

ये पूरा मामला सदर तहसील क्षेत्र के Vijay Laxmi Nagar मोहल्ले का है। यहां पर जीवित लोगों के नाम वोटर्स सूची से गायब हैं और जो किसी न किसी कारण से मृत हो चुके हैं उनके नाम वोटर्स सूची में शामिल कर दिए गए हैं। Vijay Laxmi Nagar  के Arya Kanya Inter College के कमरा नम्बर 2 के कई ऐसे वोटर्स हैं, जिनका नाम लिस्ट से गायब है। विजयलक्ष्मी नगर के गायत्री मिश्रा कहती हैं कि मेरा नाम वोटर लिस्ट से ही गायब है, जबकि मेरे मृत  पति का नाम लिस्ट में है। जब वोटर लिस्ट में नाम लिया जा रहे था तो मैंने Photo और aadhar कार्ड BLO के पास जमा किया था, फिर भी मेरा नाम वोटिग लिस्ट से गायब है।

अधिकारियों ने इनकार किया इस मामले से

death man show vothing list

निवासी अमित महेंद्र जो कि कोरोना covid 19 के कारण मृत में हो गए थे, उनका नाम वोटर लिस्ट में है। इसी पोलिंग बूथ की प्रेमलता पत्नी स्व. सुंदर लाल का वर्षों पहले देहांत हो गया था। इसके बावजूद उनका नाम वोटर लिस्ट में आया है। और ये मामला तो केवल एक वार्ड एक पोलिंग बूथ के कमरा नम्बर 2 का भी है, सीतापुर नगर पालिका क्षेत्र में 30 Word हैं ना जाने ऐसे कितने लोग रहेगें जो लोकसभा चुनाव 2024 में मत देने से छूट जाएंगे। इसमें वोटर लिस्ट तैयार करने में लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। जब इस बारे में अधिकारियों से बात की गई तो अधिकारी नजरें चुराते नजर आए और कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया।

मृतकों के नाम वोटर्स लिस्ट में शामिल

1- वोटर लिस्ट में क्रम- 327

नाम: प्रेमलता
पति का नामः सुन्दर लाल
मकान संख्या: 196 
आयु: 79
लिंग: महिला
वोटर आईडी कार्ड न0- GNP1949965

2- वोटर लिस्ट में क्रम न-320
नाम: विजय कुमार
पिता का नामः एस डी मिश्रा
मकान न: 194
आयु: 60
लिंग :पुरुष
वोटर आईडी कार्ड न-GNP1949940

3- वोटर लिस्ट में क्रम न-46
नाम: अमित महेन्द्र 
पिता का नामः राम बाबू महेन्द्र
मकान न-: 13
आयु: 42
लिंग: पुरुष
वोटर आईडी कार्ड संख्या UP/17/079/0267144