America ने Israel को हथियारों की Supply  रोक दी है। लेकिन फिर भी Israel झुका नहीं है। इजरायल ने कहा कि वह अकेले ही Hamas  के लडाकों से लड़ सकता है।

israel
israel and Hamas war

इजरायल और हमास का युद्ध अभी चल रहा है। Israel ने Gaza के Rafa शहर पर हमला कर दिया है। इसपर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चेतावनी देते हुए बोला है कि इजरायल को हथियारों की आपूर्ति रोकी जा सकती है। लेकिन ऐसा लगता नहीं कि Israel को America की धमकी से कोई भी फर्क पड़ रहा है। इजरायली PM ने चेतावनी के खिलाफ बोला कि इजरायल गाजा से लड़ने के लिए तैयार है। अमेरिकी चेतावनी के बाद भी इजरायली सैनिक राफा में मौजूद है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली टैंको ने राफा के East और WEST हिस्सों को बांटने वाली मेन सड़क पर कब्जा कर लिया है।इससे राफा का EAST हिस्सा प्रभावी ढंग से घेर लिया गया है। लोगों ने शहर के पूर्व और उत्तर-पूर्व में लगातार हो रही गोलीबारी और blast के बारे में बताया। हमास के साथ लगातार हो रही यह लड़ाई को हो रही है। हमास ने कहा कि उसने शहर के पूर्व में एक मस्जिद के पास Israel टैंको पर घात लगाकर हमला किया है, इस बात का इशारा है कि इजरायली सेना बाहरी इलाकों से कई किलोमीटर अंदर तक घुस गई है।

Rafa में 10 लाख से ज्यादा लोग युद्ध फसें हुए हैं

मिस्र  राफा की सीमा से लगता हुआ गाजा का शहर है। 7 oct 2024 के हमले के बाद से Israel Rafa पर हमले की धमकी देता रहा है। इजरायल का दावा है कि यहां Hamas के हजारों लड़ाके हैं। Rafa में 10 लाख से ज्यादा लोग निवास करते  हैं। Biden प्रशासन ने कहा है कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए एक बड़े Rafa आक्रमण का समर्थन नहीं किया जा सकता हैं। वहीं Israel का कहना है कि जब तक Rafa से Hamas का खात्मा नहीं होगा, तब तक वह चुप नहीं बैठेगा। अमेरिका इजरायल को हवाई बमों की खेप रोक दिया है

इजरायल अमेरिका की मदद के बिना लड़ेगा

अमेरिका के हथियार न देने पर Israel ने चुप्पी साधी हुई थी। लेकिन अब नेतन्याहू ने सीधे तौर पर अकेले लड़ने की धमकी दिया है। इजरायली PM ने America का नाम लिए बिना कहा, ‘अगर हमें अकेले खड़ा होना है, तो हम अकेले खड़े होंगे और हम लडाई पूरी करेंगे। अगर हमें लड़ना पड़ा तो हम अपने से लड़ेंगे।आत्मा और ईश्वर की मदद से हम युद्ध जरूर जितेगें ।’ युद्ध के बीच मिस्र में शांति वार्ता चल रही है। हमास ने कहा कि उसका प्रतिनिधिमंडल Qatar के लिए रवाना हो गया है। अब शांति का निर्णय Israel के पास है।