ऑनलाइन आवेदन कैसे करें या होम लोन कैसे प्राप्त करें ( How to apply online or How to get Home Loan )

home loan
home loan

Home Loan– अगर आपके पास पैसे की कमी है और 20% पैसे हो तो आप अपना घर खरीदने के लिए Home Loan ले सकते हैं। बाकि Money बैंक आपको को 80% पैसा होम लोन से ले सकते हैं। पहले आपको एक Property देखकर पसंद करनी होगी। जिसे आप खरीदना चाहते हो । और फिर प्लाट, फ्लैट, बना हुआ मकान या खाली जमीन कुछ भी हो सकता है।

जो Property Buy करनी है उसका प्रॉपर्टी के दस्तावेज की फोटो कॉपी जमीन के मलिक से लें कर बैंक में जमा कर दे , अगर आपका Cibil Score अच्छा होगा और Property Paper ठीक रहेगा तो बैंक आपको होम लोन पास कर देगा।

HOME LOAN
ONLINE APPLY HOME LOAN

होम लोन पात्रता और दस्तावेज़ Home loan eligibility and documents

जो इस प्रकार हैं।

आपको भारत के नागरिक होना जरूरी है क्योंकि नावी एक भारतीय ऐप है।
आपकी उम्र 18 से 58 वर्ष तक होना चाहिए कई बैंक 75 वर्ष तक का होम लोन दिया जाता हैं।
आपके पास अच्छा इनकम का साधन होना चाहिए। जिसका आपके पास सारा कागजात होना चाहिए।
आपका परमानेंट Address Proof होना जरूरी है।

Home Loan document

Home Loan लेने के लिए क्या से डॉक्यूमेंट चाहिए? (Home loan document list)

Home Loan कुछ डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी है। जो इस प्रकार हैं:

ID PROOF : पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट।

ADDRESS PROOF : राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, प्रॉपर्टी परचेज एग्रीमेंट

INCOME PROOF : बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, फॉर्म 16, सैलरी स्लिप, आईटीआर

PHOTO : पासपोर्ट साइज फोटो
Property papers : (जो आप खरीदना चाहते हैं)

Navi App से लोन तुरंत पायें (home loan apply)

आपको Home Loan ऐप से ऋण लेना चाहिए या नहीं। यह कई कारकों पर निर्भर करता है, जहां पर आपके वित्तीय Target, आपके Cibil Score और आपके लिए उपलब्ध और विकल्प भी शामिल हैं। Property Buy करनी है उसका प्रॉपर्टी के दस्तावेज की फोटो कॉपी जमीन के मलिक से लें कर बैंक में जमा कर दे , अगर आपका Cibil Score अच्छा होगा और Property Paper ठीक रहेगा तो बैंक आपको होम लोन पास कर देगा।
कुछ ही आसान से फार्म भरकर 5 Minute में पाये होम लोन

Home loan all bank interest rate -07 May 2024

SBI BANK INTEREST RATE – 8.50%*

HDFC BANK INTEREST RATE- 9.40*% p.a

ICICI BANK INTEREST RATE- 8.75%* p.a

YES BANK INTEREST RATE – 9.40% 

NAVI APP  INTEREST RATE – 8.55% p.a

INDIAN BANK INTEREST RATE – 10.30%