New Delhi । Yes bank share Price पिछले साप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पर भारतीय शेयर बाजार बहुत गिरावट के साथ बंद हुआ था, कुछ कंपनियों के शेयरों ने काफी अच्छा व शानदार प्रदर्शन किया। ये हफ्ते में भी उनका मोमेंटम बना रह सकता है। साथ ही, बहुत कंपनियों के तिमाही नतीजे जबरदस्त रहे हैं । उन पर आप भी निवेश कर सकते हैं।

yes bank
yes bank

पिछले साप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था, फिर भी कुछ कंपनियों के शेयरों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यही हफ्ते भी उनका मोमेंटम बना रह सकता है। साथ ही साथ कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे जबरदस्त प्रदर्शन रहे हैं। उन पर भी निवेशक जरूर दांव लगा सकते हैं। आओ इन शेयरों के बारे में विस्तार रूप से जानते हैं।

शांति एजुकेशनल इनिशिएटिव में निवेश कर सकते हैं

 

यह एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसमें विदेशी निवेशकों ने भी काफी ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं । शुक्रवार को BSE  Share Market Price पर शांति एजुकेशनल इनिशिएटिव के शेयर करीब 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.43 रुपये बंद हुआ था । पहले 5 दिनों के दौरान इस Stock में 20 प्रतिशत से भी ज्यादा का उछाल आया है। यह 74.40 रुपये के High Level को भी टच कर चुका है। इस स्टाक ने 17 मई 2019 को 10 रुपये के अपने निचले स्तर को छुआ था। तब से इसमें निवेशकों को 600 फीसदी का बंपर Return देकर मालामाल कर दिया है।

यस बैंक पर नजर बनाये रहें।

yes bank share
yes bank share

यस बैंक ने पहले कुछ वर्षों में काफी मुश्किल दौर में देखा गया है। लेकिन, अब चीजें धीरे-धीरे इसकी स्थिति सुधर रही हैं। को-फाउंडर रहे राणा कपूर को चार साल बाद जमानत मिली थी। फिर खबर आई कि जापान और दुबई के बहुत निवेशक बैंक में पैसे लगा रहे हैं। इन अच्छी खबरों से यस बैंक के शेयरों की रफ्तार भी बहुत बढ़ी। वहीं, शनिवार को येस बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का भी एलान किया था, जिसमें येस बैंक का मुनाफा 123 प्रतिशत से बढ़ा है।