34 से भी ज्यादा सुंदरियों को पछाड़कर जीता खिताब

miss universe 2024
miss universe 2024

Miss Universe 2024: सुंदरता उम्र के बंधन से परे होते है, इसका जीत या हार से या आगे बढ़ने और पीछे हटने से कोई लेना-देना नहीं होता हैं। भौतिक सुंदरता को ही सबकुछ मानने वाले इस जमाने में यह कहावत को सच किया है कि एक 60 साल की महिला ने, जिन्होंने ब्यूनस आयर्स (Miss Buenos Aires) के मिस यूनिवर्स का खिताब जीती है। मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स का खिताब जीतने वाली इस ब्यूटी बिद द ब्रेन का नाम है. एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज (Alejandra Marisa Rodriguez)। अब वे अर्जेंटीना के लिए मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेंगी, और अगर इसमें जो जीत जाते हैं तो वे फिर मिस यूनिवर्स 2024 में दुनिया के सामने अर्जेंटीना (Argentina) का ही प्रतिनिधित्व करेंगी। वो सौंदर्य प्रतियोगिताओं के इतिहास में ताज पहनने वाली पहली बुजुर्ग महिला सुंदरी बन गई हैं।

बहुत सारी सुंदरियों को पछाड़कर जीता खिताब

एलेजांद्रा ने इन प्रतियोगिताओं की इस प्रचलित धारणा को तोड़ कर यहां कि सुंदरता के मापदंड सिर्फ युवाओं तक सीमित था। एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने प्रतियोगिता (Miss Universe 2024) में 34 यंग सुंदरियों को पछाड़ा कर। ताज पहनने के बाद उन्होंने कहा, ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट में नई इबारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं, जहां महिलाएं सिर्फ शारीरिक सुंदरता तक ही सीमित नहीं हैं। मैं सभी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि सुंदरता की कोई उम्र सीमा नहीं होती हैं। हौसलों से हम बाधाओं को तोड़ सकते हैं।’ पहले अर्जेंटीना में इस प्रतियोगिता में सिर्फ 18 से 28 साल की महिलाएं ही हिस्सा ले सकती थीं। पिछले साल वहां के मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने 1958 से लागू उम्र की सीमा को हटा दिया था।

महिला सशक्तीकरण की कोई सीमा नहीं (Women Power)

रोड्रिग्ज अब 25 मई 2024 को मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना (Miss Universe Argentina) प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी ।और उनका मुकाबला 18 से 40 साल की सुंदरियों से भी होगा। अगर वह यह प्रतियोगिता जीती तो सितंबर में मैक्सिको में होने वाली मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में वह अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व करेंगी और ये मजाक में कहा, शायद मेरी कामयाबी के पीछे मेरा एकल और स्वथ्य होना भी है। मैं दिखाना चाहती हूं कि महिला सशक्तीकरण की कोई सीमा नहीं होती है।

 

परिपक्व महिलाओं के लिए खुले द्वार

तलाकशुदा रोड्रिग्ज की जीत से सौंदर्य प्रतियोगिताओं में परिपक्व महिलाओं के लिए दरवाजे खुल गये हैं। रोड्रिग्ज के हिसाब से उनकी फिटनेस का राज कसरत और स्वस्थ भोजन है। वे सप्ताह में तीन बार वर्कआउट workout के साथ समय-समय पर उपवास भी रहती हैं। उन्होंने आत्मविश्वास बढ़ाने और मंच कौशल पर भी ध्यान दिया हैं। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि जजों ने मेरा आत्मविश्वास और जुनून पर ज्यादा गौर किया हैं।

  • सोशल मीडिया पर शेयर किए गये वीडियो से उनके दृढ़ संकल्प का पता चलता रहता है क्योंकि वह May 2024 में होने वाले मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना के अपकमिंग नेशनल चयन में ब्यूनस आयर्स का प्रतिनिधित्व करने की जाने की तैयारी कर रही हैं. अगर वह Winner होती हैं, तो एलेहांद्रा Miss Universe World में ग्लोबल स्टेज पर अर्जेंटीना का झंडा फहराएंगी.और यह प्रतियोगिता, 28 September, 2024 को मेक्सिको में आयोजित होने वाला है।
  • एलेहांद्रा ने अपनी जीत के बाद मीडिया से कहा, ‘मैं सौंदर्य प्रतियोगिताओं में इस नए प्रतिमान का प्रतिनिधित्व करने के लिए खुश हूं क्योंकि हम एक नए चरण का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिसमें महिलाएं न केवल शारीरिक सुंदरता पर बल्कि मूल्यों का भी प्रतिनीधित्व करती हैं.’